4 महीने से चल रही डिप्टी सीएम केशव की फर्जी फेसबुक आईडी

Youth India Times
By -
0

की जा रही थी आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी चलाई जा रही है। गौतमपल्ली कोतवाली में डिप्टी सीएम के ओएसडी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक डिप्टी सीएम के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी करीब चार महीने से चल रही है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद साइबर क्राइम सेल में शिकायत की गई थी। फेसबुक आईडी चलाने वाले को चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इसका असर नहीं हुआ था। वहीं, फर्जी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट भी की जा रही थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक काफी प्रयास किए जाने के बाद आरोपी ने आईडी बंद नहीं की थी। जिसके बाद ओएसडी प्रदीप कुमार ने गौतमपल्ली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक फेसबुक आईडी कौशांबी से ही संचालित हो रही है। इसके आईपी एड्रेस को ट्रैक कर लिया गया है। जल्द ही आईडी बनाने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)