आजमगढ़: मनगढ़ंत आरोप लगाये जाने पर उपासा ने सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। शिक्षक संगठनों द्वारा लेखाकारों/आडिटर पर जबरन मनगढंत आरोप लगाए जाने से क्षुब्ध उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन आजमगढ़ (उपासा) द्वारा निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा को संबोधित ज्ञापन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल को शनिवार को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए उपासा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि लेखा संवर्ग वित्तीय निष्पादन की महत्वपूर्ण कड़ी है। कतिपय संगठनों द्वारा लेखाकार आडिटरों को बदनाम करने का प्रयास निंदनीय है। बगैर साक्ष्य के आरोप लगाने वाले संगठनों और उसके नेताओं की जांच होनी चाहिए।
महामंत्री अजय राय ने कहाकि लेखा संवर्ग/आडिटरों पर बेसिक और माध्यमिक दोनों विभागों की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद हम शत-प्रतिशत कार्याे को निष्पादन करते आ रहे है लेकिन कुछ संगठन के नेता अपनी सस्ती लोकप्रियता के हासिल करने के लिए लेखा संवर्ग/आडिटरों को निशाने पर रखते है। ऐसे नेताओं को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जाए और दंडित किया जाए ताकि निष्पक्षता के साथ सेवा देने वाले कार्मिकों के साथ न्याय हो सके। मीडिया प्रभारी देवाशीष श्रीवास्तव ने कहाकि हमारे संवर्ग के प्रति जेडी का सकारात्मक रूख है, यह हमारे कार्य की निष्ठा और दायित्व बोध को बयां कर रहा है। अगर भविष्य में किसी संगठन द्वारा बेबुनियाद तरीके से आरोप लगाया गया तो संगठन सड़क से लेकर सदन तक प्रदेशस्तरीय आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर महेन्द्र पाल सिंह, रामाश्रय, राजेश कुमार त्रिपाठी, धर्मेन्द्र, छोटेलाल कन्नौजिया, रमेश कुमार, अनिल सोनकर, संजय कुमार, राजेश्वर पांडेय, मनीष अस्थाना सहित लेखा संवर्ग मौजूद रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)