आजमगढ़: जनपद में पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की बहन

Youth India Times
By -
0

राष्ट्रहित के मामले में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता से की चर्चा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाराष्ट्र के मालेगांव में वर्ष 2008 में हुए बम धमाके की घटना में कईयों के मौत के लिए जिम्मेदार मानी गई सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की छोटी बहन उत्तिमा सिंह ठाकुर मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर राष्ट्रहित के मामले को लेकर चिंतन करने जनपद में पहुंची थीं। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान वह जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह के शहर स्थित आवास पर रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह काशी नगरी के लिए प्रस्थान कर गईं।
बताते चलें कि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह जनसंघ के जमाने से राष्ट्रहित के मुद्दों की वकालत करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही अयोध्या स्थित राम मंदिर तथा हांसानंद ट्रस्ट वृंदावन की भूमि जिसे मदनमोहन मालवीय जी ने गौशाला व गोचर के लिए खरीदा था। इन सभी मामलों में दर्ज मुकदमे की पैरवी करने वाले लालबहादुर सिंह के बारे में जानकर मध्यप्रदेश के भोपाल- सीहोर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की छोटी बहन उत्तमा सिंह ठाकुर मंगलवार को लखनऊ से चलकर वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह से मिलने शहर के मड़या ठंडी सड़क स्थित उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रहित के कई मुद्दों पर लालबहादुर सिंह एडवोकेट से चर्चा की। गौरतलब है कि 2008 में मालेगांव बम विस्फोट के मामले में मुख्य आरोपित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था। विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा मकोका धारा के तहत आरोप छोड़ने के बाद उन्हें जमानत मिली और वह इन दिनों जमानत पर हैं। हिंदू राष्ट्र की कट्टर समर्थक कही जाने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बीते लोकसभा चुनाव में भोपाल-सीहोर लोकसभा सीट से भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ कर कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पराजित कर सांसद चुनी गईं। वर्तमान समय में वह मालेगांव मामले में मुकदमे की प्रतीक्षा कर रही हैं। उनकी छोटी बहन उत्तिमा सिंह ठाकुर एक प्रतिष्ठित कंपनी में बड़े ओहदे पर कार्यरत थीं। आतंकवाद के मामले में आरोपित उनकी बड़ी बहन प्रज्ञा ठाकुर के चलते उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इन दिनों वह समाजसेवा कार्यों से जुड़ी हुई हैं। मंगलवार को वह जिले में पहुंचकर वरिष्ठ अधिवक्ता लालबहादुर सिंह से तमाम मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बुधवार की सुबह काशी के लिए प्रस्थान कर गईं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)