आजमगढ़: रोडवेज-ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दर्जन भर घायल

Youth India Times
By -
0

रिर्पोट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप सोमवार को दिन में मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही के चलते लखनऊ से आ रही अंबेडकर डिपो की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना के सिकंदरपुर पेट्रोल पंप के पास मिट्टी की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली का चालक गलत साइड से अचानक हाइवे पर आ गया। इस दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में सीधी टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खाई में चली गई। दुर्घटना देख आसपास के लोग घायलों को उपचार के लिए नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल ले गए। एक दर्जन से अधिक घायल मरीजों को वहां भर्ती कराया गया, शेष यात्री प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने चले गए। घायलों में बस चालक पवन (40) पुत्र विश्वनाथ निवासी खदेरूपट्टी थाना अतरौलिया, निशा मिश्रा (28) पत्नी रामकुमार मिश्रा व पुत्र शिवांश (4) तथा सुनील (32) पुत्र रामसुभग ग्राम सबहापट्टी थाना रौनापार, अवधेश कश्यप (60) पुत्र रामू राम कस्बा चिरैयाकोट जिला मऊ, विपिन कुमार (21) पुत्र लालसा राम ग्राम महाराजपुर थाना कंधरापुर के निवासी बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायल शिवांश और सुनील को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)