आजमगढ़: कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के गन्धुई गाँव में बुढ़ऊ बाबा देव स्थान पर श्री शिवशक्ति महायज्ञ का शुभारम्भ आज शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा में में गाँव की 101 कन्याओं द्वारा कलश लेकर शिवमंदिर काली माता होते हुए पूरे गाँव में भ्रमण करते हुए देव स्थान पर यज्ञ स्थल पर कलश रखा गया। यात्रा में सम्पूर्ण घन्टा, घड़ियाल, शंख बजाते हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था। 

यज्ञ मानव जनहित सेवा ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। कथा वाचक कौशल किशोर जी महाराज ने बताया कि आज से 15 मई तक यज्ञ का कार्यक्रम चलेगा। रोज रुद्राभिषेक किया जायेगा और शाम संगीतमय श्रीराम कथा भजन कीर्तन और प्रवचन किया जायेगा। इस अवसर पर बाल व्यास पंडित कौशल किशोर चतुर्वेदी, आचार्य हरेन्द्र पाठक, अरविन्द सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मदन सिंह, बिहागर सिंह, जितेंद्र नाथ सिंह, दीपक सिंह, सूर्यनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)