आज़मगढ़ : टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-दिनेश पांडेय
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मैना देवी महाविद्यालय बैदौली के सभागार में आज रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई नि:शुल्क टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राम विलास सिंह ने किया और संचालन डॉ उपेंद्र सिंह ने किया ।
विद्यालय प्रबंधक रामसिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय मे छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन निशुल्क दिया गया। सभी छात्र छात्राएं टेबलेट स्मार्टफोन पाकर योजनाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किए।
मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र पटेल जिला महामंत्री भाजपा ने सरकार की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की योजना हर छात्र छात्राओं के हाथ में स्मार्टफोन हो टेबलेट हो इसकी योजना बनाई गई है और इसके लिए क्या किया जा रहा है ।तकनीकी युग है ।इसमें यह कार्यक्रम के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजमतगढ़ विजय सिंह पटेल उपस्थित रहे और उन्होंने कहा युवाओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का काम सरकार कर रही है। कालेज के प्रबंधक राम सिंह पटेल ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
प्राचार्य डॉ उपेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी हरिश्चंद्र यादव ,संयोजक श्रीकांत पटेल ,विनीता पटेल ,रीता सिंह,राम हरि सिंह, दयानंद शुक्ला और विद्यालय के सभी कर्मचारी अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)