आजमगढ़: दहेज हत्या व जानलेवा हमले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर एवं रौनापार थाने की पुलिस ने दहेज हत्या एवं हत्या प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की रहने वाली विवाहिता की शादी फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना अंतर्गत घनश्यामपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र गंगाचरण के साथ हुई थी। ससुराल में रह रही विवाहिता की बीते वर्ष मार्च महीने में हुई मौत के बाद मृतका की मां ने मुबारकपुर थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी धर्मेंद्र अपने बच्चों से मिलने के लिए जनपद में आया है और मुबारकपुर कस्बा स्थित रोडवेज के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और चिन्हित किए गए स्थान पर दबिश देकर दहेज हत्यारोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम क्षेत्र के नैनिजोर गांव में दबिश देकर हत्या प्रयास के मामले में वांछित अश्विनी सिंह उर्फ शालू पुत्र गिरिजेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में रौनापार क्षेत्र के चक्की हाजीपुर ग्राम निवासी लालचंद जायसवाल ने मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते पुत्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना बीते 21 फरवरी को क्षेत्र के खरेलिया ढाला के समीप हुई बताई गई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)