यूपी के 355 सब इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, बनाए गए इंस्पेक्टर
By -
Friday, May 06, 2022
0
लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में कार्यरत 355 सब इंस्पेक्टरों को उनके वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण की तिथि से इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। डीआईजी स्थापना सर्वेश कुमार राना की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अधिकृत विभागीय चयन समिति की संस्तुति एवं डीजीपी मुकुल गोयल के अनुमोदन के बाद यह पदोन्नति प्रदान की गई है।
Tags:

