13 जिलों के डीएम और पांच जिलों के एसपी बदले

Youth India Times
By -
0


पटना। बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इसके अलावा भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। भोजपुर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज, बेगूसराय, नवादा, वैशाली, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद, बांका और शिवहर में नए डीएम की तैनाती की गई है। वहीं, नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय एसपी का भी तबादला किया गया है।
शनिवार की देर रात तबादलों से संबंधित अधिसूचना सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई। अधिसूचना के मुताबिक, समाज कल्याण के निदशेक राजकुमार भोजपुर के डीएम बनाए गए हैं। शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया, अरविंद कुमार वर्मा को बेगूसराय से डीएम मधुबनी, राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री को डीएम किशनगंज, रौशन कुशवाहा को भोजपुर से डीएम बेगूसराय, उदिता सिंह को वैशाली से डीएम नवादा, यशपाल मीना को नवादा से डीएम वैशाली, शिवहर भगत को बांका से डीएम पूर्णिया बनाया गया है।
वहीं, जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को डीएम सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग सावन कुमार को डीएम शेखपुरा, डीडीसी पटना रिचि पांडेय को डीएम जहानाबाद, संयुक्त सचिव खान एवं भू-तत्व विभाग अंशुल कुमार को डीएम बांका, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुकुल कुमार गुप्ता को डीएम शिवहर बनाया गया है। सचिव शिक्षा विभाग असंगवा चुबा आओ को राज्य परियोजना निदेशक और प्रबंध निदेशक राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
देवेश सेहरा एसटी/एसटी कल्याण विभाग को आईजी जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंज्याल का तबादला निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण के पद पर किया गया है। राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रभाकर को नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। बैजनाथ यादव निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी का तबादला निबंधक सहयोग समितियां के पद पर किया गया है।
निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी को ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कंवल तनुज का तबादला प्रबंधक निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर किया गया है। हिमांशु कुमार राय पशु एवं मत्स्य संशाधन विभाग में अपर सचिव बनाए गए हैं। डीएम पूर्णिया राहुल कुमार को जीविका प्रोत्साहन सोसायटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। ये आयुक्त मनरेगा एवं मिशन निदेशक जल-जीवन- हरियाली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसी प्रकार पंकज दीक्षित को निदेशक उद्योग बनाया गया है। अपर सचिव वित्त विभाग मिथिलेश मिश्र बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के प्रभार में भी रहेंगे। संजय कुमार पंसारी को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी बनाया गया है। संजीव कुमार निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का तबादला निदेशक तकनीकी के पद पर उद्योग विभाग में किया गया है जबकि डीएम सीतामढ़ी सुनील कुमार का तबादला नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव के पद पर किया गया है।
डीएम मधुबनी अमित कुमार निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, डीएम किशनगंज आदित्य प्रकाश को निदेशक कृषि, डीएम अररिया प्रशांत कुमार सी/ एच को निदेशक समाज कल्याण, डीएम शिवहर सज्जन आर को संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग बनाया गया है। वहीं निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण विजय प्रकाश मीना को निदेशक पशुपालन, संयुक्त सचिव सहकारिता विभाग वैभव चौधरी को निदेशक विज्ञान एवं प्रावैधिकी बनाया गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
सहायक महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय/ प्रशिक्षण पंकज कुमार राज की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग में लेते हुए निदेशक सह सचिव बिहार खेल प्राधिकरण के पद पर पदास्थपित किया गया है। वहीं इस पद पर रहे विप्रसे के अधिकारी कमलेश सिंह सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे। आईओएफएस सेवा के अधिकारी रूपेश कुमार श्रीवास्तव को स्थानांतरित करते हुए पीएचईडी में विशेष सचिव बनाया गया है। आईआरपीएस सेवा अधिकारी राजेश कुमार का स्थानांतरण भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है और प्रतिनियुक्ति पर आए आईपीएस सेवा के अधिकारी राजीव रंजन को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
पांच जिलों के एसपी का तबादला
राज्य सरकार ने शनिवार को पांच जिलों के एसपी का तबादला कर दिया। नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय में नए एसपी की तैनाती की गई है। भारतीय पुलिस सेवा के कुल आठ अधिकारी बदले गए हैं। वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसर और पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का एसपी बनाया गया है। नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है।
गृह रक्षा वाहिनी में पदस्थापित डॉ. गौरव मंगला नवादा के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं लखीसराय के एसपी सुशील कुमार का तबादला एसपी मधुबनी के पद पर किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में तैनात पंकज कुमार लखीसराय के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता राजगीर स्थित पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक बनाए गए हैं। मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश का तबादला लखीसराय के एसपी के पद पर किया गया है। अरवल के एसपी राजीव रंजन-1 का तबादला गृह रक्षा वाहिनी में समादेष्टा के पद पर किया गया है। उनके पास सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)