गंगा में नहाते समय तीन बालक डूबे

Youth India Times
By -
0


शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
मीरजापुर। कछवा थाना क्षेत्र के धन्नूपुर गांव के सामने गंगा में नहाने गए पसियाही गांव निवासी तीन बालक मंगलवार की सुबह डूब गए। इसकी जानकारी होने पर स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बालकों की तलाश करा रही है। वहीं काफी प्रयास के बाद दो डूबे बच्चे का शव बरामद हुआ तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
कछवां क्षेत्र में गंगा नदी में सुबह डूबे शिवपूजन का शव दोपहर करीब 12.30 बजे उतराया मिला तो राहत और बचाव टीम ने उसे बाहर निकाला। जबकि दूसरे डूबे बच्चे राहुल साहनी का शव चुनार किला के पास गंगा में मिला। वहीं जोगेश यादव की तलाश दोपहर एक बजे के बाद भी जारी रही मगर दोपहर दो बजे जोगेश यादव का भी शव चन्द्रिकाघाट से बरामद हो गया। वहीं जानकारी होने के बाद स्घ्थानीय लोगों की भी भीड़ मौके पर जुट गई। पसियाही निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भतीजा जोगेश यादव 14 पुत्र महेन्द्र प्रसाद यादव व गांव का राहुल साहनी 12 पुत्र कृष्णा नंद साहनी, शिव पूजन यादव 12 पुत्र हरिहर यादव निवासीगण पसियाही थाना कछवां कहीं चले गए हैं। परिजनों ने बताया कि सभी अपने घर से परिजनों को बिना बताए ही मंगलवार की सुबह नौ बजे साइकिल से कहीं चले गए। वहीं काफी प्रयास के बाद हुए खोजबीन में उनका कपड़ा, चप्पल और साइकिल धन्नूपुर गांव के सामने गंगा किनारे मिला जो लोगों को आशंका हुई। वहीं सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, थानाध्यक्ष कछवां पुलिस बल के साथ गंगा किनारे पहुंचे। पीएसी फ्लड कम्पनी, स्थानीय गोताखोर एवं नाविक की मदद से खोजबीन शुरू की गई तो उतराया हुआ एक शव दोपहर 12.30 बजे बरामद किया गया। वहीं जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया और राहत और बचाव कार्य की शुरुआत होने के बाद लोगों की निगाह गंगा से आने वाली सूचना पर टिक गई। वहीं एक शव मिलने के बाद से ही अन्य बच्चों के बचे होने की लोगों की आशा कमजोर पड़ती जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)