मऊ : भाजपा सरकार में पंचायतों का जितना विकास हुआ उतना कभी नहीं हुआ- एके शर्मा

Youth India Times
By -
0


पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्ट-राहुल पांडेय
मऊ। एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार व सम्पर्क अभियान के तहत कोपागंज के बीएसएस महाविद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका सदस्य, विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नगर विकास व ऊर्जा मंत्री माननीय अरविन्द कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रभारी शहजानंद राय, स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी अखिलेश तिवारी रहे। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा द्वारा पं. दीनदायाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जनपद के समस्त प्रतिनिधियों से अपील किया कि होने वाले एमएलसी के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डा. अरूण कान्त यादव को वोट देकर विजयी बनाये ताकि प्रदेश के उच्च सदन में भी भाजपा का बहुमत हो। उन्होंने देश के नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुये कहा कि बीते चुनाव में जिले का स्कोर कार्ड अपेक्षाकृत नहीं रहा है फिर जनपद व प्रदेश का नेतृत्व करने के लिये हमें कैबिनेट मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। आप सबका साथ और सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर मिली विभागाीय जिम्मेदारी में अपेक्षाकृत सुधार लाया जायेगा। अपने लोगों के बीच उपस्थित होने पर उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी यादों को ताजा करते हुये कहा कि देश के शिखर सदन के करीब रहने के बावजूद भी सब समय अपने जिले के प्रति लगाव बना रहा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के संरक्षण में प्रदेश सरकार ने विकास की एक नई पटकथा लिखी है जो आजतक किसी पूर्ववर्ती सरकार ने उसके बारे में सोचा तक नहीं विकास करना तो दूर की बात है। गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री सहजानंद राय ने की गरीबो को मकान, शौचालय, अन्न और अनेक योजनाएं प्रदेश सरकार ने देकर उनका हक दिलाया है। भारतीय जनता पार्टी का जो मुख्य एजेंडा था कि गरीबो को भूखा नही रहने दिया जाएगा उसका पूर्ण रूप से सरकार ने कार्य कर खरा उतरने की कोशिश किया। कार्यक्रम के आयोजक व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि सरकार आती है, जाती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबसे अलग है। योजनाओं को कैसे धरातल पर लाया जाए गरीबो का हक कैसे उनको मिले, किसानों के लिए योजना चलाकर उनका हक दिलाया जो अभी तक उससे वंचित थे। कहा कि सरकार द्वारा अभी और योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए योजना बन रही है कि कैसे विकास का पहिया तेजी से चलाया जाय जिससे गरीबी को खत्म कर सभी को सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, विधायक रामविलास चौहान, पूर्व विधायक विजय राजभर, मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डा.पूनम सरोज, ब्लाक प्रमुख डा. जयप्रकाश साहनी, रानू सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद उपाध्याय, दुर्गविजय राय, आनन्द सिंह, सत्यमित्र सिंह, मीना अग्रवाल, नुपूर अग्रवाल, संगीता द्विवेदी, पूर्व सदस्य जिला पंचायत आनन्द चैधरी, राघवेंद्र राय शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ सिंह, सदर एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष कोपागंज, ईओ नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, ईओ कोपागंज जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)