मऊ : सीएमएस के साले का नाले में मिला शव

Youth India Times
By -
0


जिला अस्पताल में था कार्यरत
रिपोर्ट-राहुल पांडेय
मऊ। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृज कुमार के साले की नाले में गिरने से मौत हो गई। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नरईबांध में सरकारी शराब की दुकान के समीप नाले में रविवार की सुबह उसका शव उतराया हुआ मिला। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायलखंसी पुलिस ने सीएमएस को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। सीएमएस ने हत्या की आशंका से इन्कार किया। फिलहाल मौत का वास्तविक कारण जानने के लिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार माया राम (40) जिला अस्पताल में सिटी स्कैन चलाता था। वह मूल रुप से आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ककरही दुलार गांव का निवासी था। शहर के भीटी क्षेत्र में गालिबपुर में किराए के मकान में रहता था। चर्चा है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारियों के बीच शनिवार की रात पार्टी हुई थी। इसमें माया राम भी शामिल था। संभावना है कि ज्यादा नशे में होने के चलते माया राम नाले के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गिर गया। रात भर नाले में पड़े रहने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। रविवार की भोर में वहां से गुजर रहे राहगीर ने उसकी लाश देखी। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष सरायलखंसी केके गुप्ता दल-बल के साथ पहुंचे। जेब की तलाशी लेने पर उसमें जिला अस्पताल के सिटी स्कैन के तकनीकी सहायक का परिचय पत्र मिला। एसओ ने इसकी सूचना सीएमएस डा.बृज कुमार को दी। मौके पर पहुंचे सीएमएस ने शव देखकर उसके अपने साले मायाराम के होने की पुष्टि की।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)