आज़मगढ़ : सड़क सुरक्षा सप्ताह- आटो चालकों को दी गई सख्त हिदायत

Youth India Times
By -
0

 

ब्रेथ एनलाइजर से हुई नशेड़ी चालकों की जांच
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वाहन स्टैंड पर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान यातायात प्रभारी कौशल पाठक ने चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए अनुपालन करने के लिए सख्त हिदायत दी। यातायात पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों की भी खोज- खबर ली और ब्रेथ एनालाइजर की मदद से नशेड़ी चालकों की जांच की गई। यातायात प्रभारी कौशल पाठक व उनकी टीम ने शहर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, ब्रह्मस्थान, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी तथा नरौली वाहन स्टैंड पर मौजूद आटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सख्त हिदायत दी कि चालक अपने आटो रिक्शा में दाहिने तरफ एंगल लगाकर उस दिशा से सवारी वाहन चढ़ाने और उतारने से परहेज करें, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही चालकों को मानक के अनुरूप सवारी बैठाने का कड़ा निर्देश दिया गया। यातायात पुलिस ने चालकों से वाहनों में आगे और पीछे नंबर प्लेट लगाने तथा शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ ही बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेताया। इस मौके पर यातायात प्रभारी ने आमजन को गुड सेमिनेटर के तहत बताया कि दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की मदद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई घायल व्यक्ति की मदद करता है तो उससे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी तथा राज्य सरकार द्वारा गुड सेमिनेटर को 5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की। इस कार्रवाई के दौरान 65 वाहनों का चालान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)