आजमगढ़: अपहरण व हत्या की साजिश नाकाम, ईनामी सहित पांच गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

बदमाशों के कब्जे से असलहे व कारतूस बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक धनवान व्यक्ति के पुत्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने और रकम न मिलने पर उसकी हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए वारदात की योजना बना रहे 25 हजार ईनामी बदमाश व उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध असलहा व कारतूस तथा उनके निशाने पर रहे रईसजादे युवक की फोटो बरामद किया है।

मुबारकपुर थानाप्रभारी योगेन्द्र सिंह को शुक्रवार को दिन में सूत्रों से जानकारी मिली किक्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव स्थित सिक्सलेन पर बम्हौर अंडरपास के समीप वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक में हैं। उक्त बदमाश किसी पैसे वाले के लड़के का अपहरण कर फिरौती लेने की बात भी कर रहे हैं। सूचना पाकर तत्काल सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बम्हौर सिक्स लेन अंडरपास के पास छापेमारी कर वहां मौजूद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारकअली निवासी अलीनगर (कटरा) थाना क्षेत्र मुबारकपुर, हमजा शाहजहां पुत्र अहमद शाहजहां निवासी मोहल्ला जालंधरी पहाड़पुर, मो० सलीम पुत्र मो० अतीक निवासी मुहल्ला बदरका, मो० कैफ पुत्र नसीम निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी मुहल्ला बदरका व अमन पुत्र नसीम निवासी मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना शहर कोतवाली बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने कड़ाई से हुई पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद फोटो शहर के कुंदीगढ़ मुहल्ला निवासी अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार पुत्र फारूक अंसारी की है। यह व्यक्ति काफी पैसे वाला है, जो शेयर मार्केट से ज्यादा पैसा कमाया है। हाल ही में उसने महिंद्रा थार गाड़ी खरीदा है। गिरफ्तारी के समय हम सभी इसके अपहरण की योजना बना रहे थे। फिरौती के रूप में हम लोग कम से कम 7 - 8 लाख रूपये की डिमांड करते और जो पैसा मिलता आपस में बांट लेते। हमलोगो ने आपस में यह भी तय किया था कि अगर अपहरण के बाद पैसा नहीं मिलता तो उसकी हत्या कर दी जाती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)