आजमगढ़: कमीशनखोरी के चक्कर में धूल फांक रही करोड़ों की मशीनें

Youth India Times
By -
0

वायरल आडियो में जिला अस्पताल के डाक्टर की खुली पोल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शासन से भेजी गई करोड़ों रुपये लागत की बायोकैमिस्ट्री की मशीनें जिला अस्पताल में पड़े-पड़े धूल फांक रही हैं। मशीनों का संचालन जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी की मनमानी के चलते संभव नहीं हो पा रहा है। इस बाबत बेशकीमती मशीनों के रख- रखाव की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था के एक कर्मचारी द्वारा नोडल अधिकारी के बारे में की गई शिकायत का वायरल आडियो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है।
वायरल हुए आडियो में इन मशीनों के मेंटिनेंस का कार्य देखने वाली लखनऊ की संस्था में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा की गई शिकायत में बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की मेहरबानी से यहां तैनात चिकित्सक डा० चंद्रहास को मानक के विपरीत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त चिकित्सक द्वारा मेंटिनेंस देखने वाली संस्था से मोटे रकम की मांग की जाती है। साथ ही अस्पताल में महंगी हार्माेनल जांच के लिए लगाई गई मशीन को केवल इसलिए संचालन नहीं करने दिया जा रहा है कि इस महंगी जांच के लिए अस्पताल के नोडल अधिकारी को बाहर के जांच केंद्रों से कमीशन के रूप में मोटी रकम मुहैया कराई जाती है। इसीलिए बायोकेमिस्ट्री की महंगी मशीन के संचालन पर रोक लगाई गई है जबकि मशीन पूरी तरह से संचालन योग्य है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि उसकी संस्था को पूरे प्रदेश के राजकीय अस्पताल में लगी मशीनों के रख-रखाव का टेंडर मिला है। कार्यदायी संस्था पूरे प्रदेश में अपने कार्य को बखूबी निभा रही है लेकिन आजमगढ़ जिला अस्पताल में तैनात डा० चंद्रहास की मनमानी के चलते करोड़ों लागत की मशीनें कबाड़ बनी हुई हैं। अब देखना है कि इस मामले में उच्चाधिकारी कैसा निर्णय लेते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)