आजमगढ़: टीईटी नकल मामले में 22 अभियुक्तों पर डीएम ने लगाया गैंगेस्टर

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 08 अप्रैल। जिला प्रशासन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सभी 22 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन सभी पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी अनुराग आर्य ने 24 जनवरी को 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 लाख से अधिक की रकम भी बरामद की थी। जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी ने आज सभी आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन आरोपियों में 13 स्कूल के प्रबंधक हैं, जबकि एक डीआईओएस ऑफिस का बाबू और आठ दलाल शामिल हैं। इस पूरे गिरोह का सरगना रामपुर का अरविंद गुप्ता है। गुप्ता ही परीक्षा केंद्र बने स्कूल संचालकों से मिलीभगत करके अभ्यर्थियों का सीटिंग प्लान तय करता था। प्रबंधक एक दिन पहले उस कमरे में एक मोबाइल छिपा देते थे। जिस परीक्षक की कमरे में ड्यूटी होती थी, वे प्रश्न पत्र उसी मोबाइल से बाहर भेजते थे। फिर थोड़ी देर बाद उस प्रश्न पत्र के अनुरूप आंसर की चिट तैयार करके संबंधित परीक्षार्थी के पास पहुंचा दी जाती थी। जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश के मेधावी छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने और उन्हें हतोत्साहित कर ऐसे अभ्यर्थी जो अपात्र है, मात्र धन के बल पर असली हकदार के हक को छीनकर उसका भविष्य अन्धकार में करने का आरोप है।
जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले जिन प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया था उसके साथ सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों में गैंग लीडर अरविन्द गुप्ता पुत्र जगअवतार गुप्ता निवासी कुतुबमिया का फाटक राजद्वारा थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर, सह अभियुक्त सदस्य जफर खान पुत्र आलम खान ग्राम साहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुरख, वेद प्रकाश यादव पुत्र स्व. बलिराम यादव ग्राम भदुली थाना सिधारी, सूर्यप्रकाश यादव पुत्र हरिशचन्द यादव निवासी आजमपुर थाना कन्धरापुर, देवेन्द्र यादव पुत्र बृजभान यादव निवासी अराजी अजगरा मसरकी थाना रौनापार, सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय पुत्र सुनील राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर, धर्मेन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी आजमपुर, हरेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी धडसन थाना कन्धरापुर, धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय पुत्र रामचेत राय निवासी देवड़ा दामोदरपुर, कमलेश कुमार पुत्र शंकर राम निवासी हरैया थाना जीयनपुर, तारा सिंह पटेल पुत्र खुरचुन्द पटेल निवासी दाउदपुर थाना रानी की सराय, प्रशान्त राय पुत्र स्व. संजय राय निवासी श्रीकान्तपुर थाना देवगांव, इन्द्रेश यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी आहोपट्टी, हरेन्द्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी सेठवल थाना रानी की सराय, अरविन्द कुमार यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी खलीलाबाद थाना रानी की सराय, नीरज कुमार सक्सेना पुत्र नरेश कुमार सकसेना निवासी कृष्णा विहार गली जनपद रामपुर, रविन्द्र यादव पुत्र स्व. किशन लाल निवासी पनवड़िया थाना सिविल लाईन जिला रामपुर, सारिक जावेद पुत्र नासिम जावेद निवासी बिस्मिला कालोनी साहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर, जितेन्द्र सिंह पुत्र बलिष्टर सिंह निवासी अहमदनगर थैगा पोस्ट पंजाबनगर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर, नाजिया पत्नी मुकर्रम अली निवासी बजरिया खान थाना कोतवाली रामपुर, अर्शी पत्नी सारिक जावेद निवासी बिस्मिला कालोनी साहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर, एवं साजिदा पत्नी जफर खान निवासी साहबादगेट थाना कोतवाली रामपुर जनपद रामपुर के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)