उप्र के इन बच्चों को 10-10 लाख रुपये देगी केन्द्र सरकार

Youth India Times
By -
0

मथुरा। कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को पीएम केयर फंड से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की भी व्यवस्था की जाएगी। मथुरा में ऐसे 9 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। मथुरा जनपद में कोरोना से 450 लोगों की मृत्यु हुई थी। कोरोना ने किसी परिवार का एकमात्र सहारा छीन लिया तो किसी परिवार के कई कई सदस्य काल के गाल में समा गए। किसी का पिता या किसी की माता, किसी का पति तो किसी की पत्नी कोरोना का शिकार हो गए। किसी किसी परिवार में तो इतनी भयावह स्थित बन गई कि घर के वयस्क महिला-पुरुष कोरोना में चल बसे और पीछे छोड़ गए छोटे छोटे बच्चे।
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की परवरिश क्वारंटाइन प्रक्रिया के कारण बड़ी समस्या बन गई थी। कोरोना में माता पिता को खोने वाले अब ऐसे बच्चों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई का खर्च भारत सरकार उठा रही है। मथुरा में ऐसे 9 बच्चे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया था। इनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। इन्हें पीएम केयर फंड से मदद मिलेगी। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग इन बच्चों की आवश्यक व्यवस्थाएं करा रहा है।
बच्चों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी-अभी तक कोरोना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पहचान गोपनीय रखे जाने के शासन के निर्देश हैं। इस बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि शासन ने कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पहचान हर स्तर पर गोपनीय रखे जाने के लिए कहा है। जो 9 बच्चे चिह्नित किए गए हैं, वे मथुरा, वृंदावन, मांट, फरह आदि क्षेत्रों के हैं। इन बच्चों को नहीं मिलेगा लाभ-कोरोना में केवल माता या केवल पिता को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर फंड के दायरे में नहीं लिया गया। अलबत्ता उनके लिए राज्य सरकार की ओर से अलग अलग मदद दी गई। ऐसे बच्चों को मदद दिए जाने के लिए बनाई गई योजनाओं में कई बार फेरबदल भी हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)