आजमगढ़: पांच अंतराज्यीय वाहन लुटेरे गिरफ्तार, दो वाहन बरामद

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़, 25 मार्च (देवव्रत संवाद)। अतरौलिया थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थित हाईवे टोलप्लाजा के पास गुरुवार को लूटे गए ट्रक की बरामदगी करते हुए लक्जरी कार सवार पांच अंतरराज्यीय वाहन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। अंबेडकर नगर जिले के टाण्डा एनटीपीसी से राख लादकर मऊ जा रहे ट्रक को गुरुवार की रात क्रेटा कार सवार बदमाशों ने अतरौलिया क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के समीप रोक लिया। बदमाश जबरन ट्रक पर सवार हो गए और चालक के साथ मारपीट कर उसे वाहन से उतार कर ट्रक लेकर अतरौलिया की ओर भाग निकले। पीड़ित चालक ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया। घटना की छानबीन कर रहे अतरौलिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि वाहन लूटने वाला गिरोह निर्माणाधीन गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के पास मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद क्रेटा कार में सवार पांच वाहन लुटेरों को काबू में कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में केशव सिंह पुत्र रघुबीर सिंह, सुबाष पुत्र माता प्रसाद, मुन्ना पुत्र कनई सिंह, लोकेन्द्र सिंह पुत्र राम औतार सिंह सभी राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले के बसईडांग के निवासी बताए गए हैं जबकि उनके साथ पकड़ा गया आकाश मौर्य पुत्र श्यामबिहारी मौर्य जिले के रानी की सराय थाना अंतर्गत ग्राम विट्ठलपुर का निवासी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की है। पुलिस इस गिरोह द्वारा की गई लूट की अन्य वारदातों के बारे में भी छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)