आजमगढ़: गले से चेन उड़ाने वाली तीन महिलाएं पकड़ी गईं, जेवर बरामद

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दिन में बिलरिया की चुंगी के समीप गले में मौजूद चेन उड़ाने वाली तीन महिलाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने चुराई गई सोने की चेन व लाकेट बरामद कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्षिरामपुर स्थित गांधीनगर कालोनी निवासी रीता यादव पत्नी गुलाब यादव ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि तीन अज्ञात महिलाओं ने आटो रिक्शा में यात्रा के दौरान उनके गले में मौजूद सोने की चेन व लाकेट चुरा लिया है। इस मामले में पुलिस अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। शनिवार को दिन में पुलिस को जानकारी मिली कि बिलरिया की चुंगी स्थित एक मजार के समीप तीन महिलाएं मौजूद हैं जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद तीन महिलाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से चुराए गए जेवर व 500 रुपये बरामद कर लिए। पीड़ित महिला ने भी शहर कोतवाली पहुंचकर पकड़ी गई महिलाओं को देख उनकी पहचान कर ली। गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाओं में नीतू पत्नी फूलबदन व बिंदू पत्नी शम्भू ग्राम कांखभार तेंदुआ थाना बिलरियागंज तथा पूजा पत्नी सत्येंद्र ग्राम जहूराबाद थाना बड़ेसर जिला गाजीपुर की रहने वाली बताई गई हैं। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)