आजमगढ़: तमंचे के बल पर रंगदारी मांगते दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में कोचिंग सेंटर संचालक से तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने पहुंचे दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से असलहा बरामद कर लिया है।
बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना ग्राम निवासी नीरज यादव पुत्र स्व. तीजू यादव मार्टीनगंज बाजार में कोचिंग संस्थान का संचालन करते हैं। शुक्रवार को उनके संस्थान पर पहुंचे बाइक सवार दो अपराधी हाथ में असलहा लिए पहुंचे। दहशत फैलाने के लिए एक अपराधी हवाई फायर कर कोचिंग संचालक नीरज यादव से पांच हजार रुपए रंगदारी टैक्स की मांग करने लगा। इसी बीच मौका पाकर नीरज ने घटना की जानकारी दीदारगंज थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता को फोन पर दी।इस सूचना पर थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां मौके पर मौजूद दोनो बदमाशों को धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा कारतूस व चाकू बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में प्रीत यादव पुत्र कृपाशंकर यादव तथा आकाश राजभर पुत्र चन्द्र मणि राजभर दोनों दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम बनगांव के निवासी बताए गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि फोन पर कई बार धमकाने के बावजूद कोचिंग संचालक उनकी बात नहीं मान रहा था। ऐसे में आज हम लोग उसकी हत्या के इरादे से आए थे लेकिन तमंचे में गोली मिस हो जाने की वजह से हम अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)