आजमगढ़: देवी मंदिर के पास होगा गुलाब जामुन का एहसास

Youth India Times
By -
0

सफाई के साथ अब पर्यावरण प्रेमी गुलाब चौरसिया की पहल काबिलेतारीफ
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। साफ-सफाई के बलबूते स्वच्छता का पर्याय बन चुके पंचायती राज सफाई कर्मी गुलाब चौरसिया की टीम अब जिला मुख्यालय पर विकास भवन के बगल में स्थित देवी मंदिर के पास स्वाद के राजा गुलाबजामुन का एहसास कराएगी। ऐसा कहना है विकास भवन में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं यहां आने वाले लोगों का। ग्रामीण सफाई कर्मीयों की टीम स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही दूषित पर्यावरण के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पौधरोपण की पहल करते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाया है। इसकी शुरुआत टीम ने विकास भवन के पास स्थित देवी मंदिर के पास जामुन का पौध लगाकर की है।
इस संबंध में टीम प्रभारी गुलाब चौरसिया का कहना है कि आजकल दूषित पर्यावरण की ओर लोगों का ध्यान नहीं जाता। इसके लिए समाज को आगे आना चाहिए और पूर्वजों की याद में या फिर परिवार में किसी के जन्मदिन के अवसर पर पौध लगाकर अपने भावी पीढ़ी को संवारने का अच्छा कार्य हो सकता है। इस संबंध में गुलाब चौरसिया का कहना है कि इस प्रेरणादायक कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। बीते 20 मार्च को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को संपन्न कराने के बाद हमारी टीम ने पौधरोपण करने का निर्णय लिया। ऐसे में हमारी टीम ने विकास भवन स्थित देवी मंदिर के समीप जामुन का पौधरोपण कर उसके देखभाल का जिम्मा भी अपने सिर पर लिया है। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, जिसका मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। जिस तरह लोग अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, उसी तरह पूर्वजों या परिवार के किसी सदस्य की याद में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें, जिससे पर्यावरण के साथ ही स्वच्छ वातावरण लोगों के जीवन में खुशहाली लाएगा। पौधरोपण कार्य के लिए गुलाब चौरसिया के साथ ही सीपी यादव, राजेश कन्नौजिया, नवीन चतुर्वेदी, रामप्रताप यादव, अभय चौहान, सुनील यादव, कमलेश कुमार, अनिल मौर्य आदि की भूमिका सराहनीय नजर आई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)