आज़मगढ़ : एमएलसी चुनाव ! डीएम ने पार्टी प्रत्याशी को घोषित किया निर्दल

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए जिन पांच प्रत्याशियों ने सोमवार को पर्चा भरा था। मंगलवार को पर्चों की जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से जारी किए जाने वाले फार्म को नहीं दे सका। ऐसे में उक्त प्रत्याशी को निर्दल प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। अब 24 मार्च तक नाम वापसी के लिए समय शेष बचा है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार तक एमएलसी चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन करके चुनाव मैदान में ताल ठोंके थे। मंगलवार को सभी के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार यादव के नामांकन के दोनों सेट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू के नामांकन पत्रों का तीनों सेट, निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह के नामांकन पत्रों के दोनों सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अंबरीष कुमार विजयता और निर्दल प्रत्याशी सिकंदर प्रसाद के पर्चे वैध पाए गए। एडीएम प्रशासन ने बताया कि जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अंबरीष कुमार विजयता द्वारा अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जारी किए जाने वाले पत्र की कापी नहीं दे सके। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने उसे निर्दल प्रत्याशी घोषित कर दिया। एडीएम प्रशासन ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद एमएलसी चुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन करने वाले प्रत्याशी 24 मार्च तक नाम वापसी कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)