मऊ : लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा,ज़रूर करे मतदान -डॉ संजय सिंह

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। रोटरी मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शारदा नारायन हॉस्पिटल से मतदान जागरूकता गाडी का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । डा. संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। मताधिकार का प्रयोग करना सबका प्राथमिक दायित्व है। ऐसा करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जनजागरूकता के लिए रोटरी क्लब की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। मतदान हमारा फर्ज है। देश और समाज के लिए इसे निभाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसे व्यक्तिगत काम मानकर हम सब को मतदान के लिए अवश्य जाना चाहिए। हम लोग कामकाज में बेहद व्यस्त रहते हैं। बावजूद इसके समय निकालकर मतदान अवश्य करने जाते हैं। हर किसी का फर्ज है कि वह मिले अधिकार का सदुपयोग करे। आगे डा. सिंह ने बताया कि मतदान के दिन बूथ पर विकलांग एव बुज़ुर्ग मतदाताओं के लिए रोटरी क्लब कि तरफ से उनलोग के लिए व्हीलचेयर कि व्यवस्था कि जाएगी।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह , रोटेरियन प्रदीप सिंह , रोटेरियन अजित सिंह ,रोटेरियन डॉ अश्वनी ,रोटेरियन प्रतीक जायसवाल , रोटेरियन सौरभ बरनवाल, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)