आजमगढ़: भाजपा समर्थकों का तेवर देख बूथ से भागे सपा प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायक डॉक्टर संग्राम यादव को सोमवार की दोपहर मतदान अवधि के दौरान भाजपा समर्थकों का प्रबल विरोध देख मौके से भागने को मजबूर होना पड़ गया।
बताते हैं कि सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के भीलमपुर छपरा मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के बीच हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लगे। यह देख वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आग बबूला हो गए। उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों से समर्थन मांग रहे प्रत्याशी को तत्काल बूथ से बाहर करने की मांग करते हुए इस घटना की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी के बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे सपा प्रत्याशी को उल्टे पांव बैरंग वापस होने को मजबूर होना पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख इस घटना की चर्चा सियासी गलियारे में गरम दिखती नजर आई। सपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे भाजपा समर्थकों का कहना था कि इसके पूर्व कभी निवर्तमान विधायक एवं सपा प्रत्याशी डॉक्टर संग्राम यादव इस बूथ पर नहीं पहुंचे थे। आज जब उनकी स्थिति गड़बड़ नजर आई तो वह समर्थकों के बीच हाथ जोड़कर क्षमा याचना करने पहुंचे थे, जिसका हम सभी ने प्रबल विरोध किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)