आजमगढ़: बूथ के अंदर की फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश की विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान की प्रक्रिया में मतदान केंद्रों पर मोबाईल फोन प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर मतदान प्रक्रिया की फोटो कैद कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने को जिला निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान बूथ के अंदर मतदान करते समय मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था।
बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो प्रशांत यादव उर्फ रवि नाम के फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है। जांच के दौरान पाया कि उक्त प्रोफाइल प्रशांत यादव निवासी तमौली थाना रानी की सराय एवं दूसरे रवि उर्फ अनुज वर्मा पुत्र पद्माकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टुर निवासी मुहल्ला दलसिंगार थाना शहर कोतवाली का रहने वाले बताए गए हैं। प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर चोरी से मोबाइल छुपाकर मतदान केंद्र के अंदर वोट देते समय वीडियो बनाया गया है, जो भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। अतः उपरोक्त दोनो के विरूद्ध अंतर्गत धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं 66 डी आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं अभियुक्त प्रशान्त यादव का चालान 151 सीआरपीसी में किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)