आज़मगढ़ : जब बीडीओ पर भड़के डीएम साहब

Youth India Times
By -
0


पढ़ने का दिया निर्देश, जानिए क्या है मामला
आज़मगढ़। हरैया ब्लाक के बेलकुंडा गांव का डीएम अमृत त्रिपाठी ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद बीडीओ हरैया से डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन क्या है पूछा, जिसका बीडीओ उत्तर नहीं दे सके। इस पर डीएम ने बीडीओ को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पढ़ने का निर्देश दिया। गांव में क्रियाशील शौचालयों की जांच, तीन साल में मनरेगा के तहत हुए कार्यो की जांच एसडीएम सगड़ी को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है। गांव में खराब सड़क मिलने पर अग्रिम आदेश तक भुगतान पर रोक लगा दिया है।
डीएम अमृत त्रिपाठी गुरुवार को दिन में करीब डेढ़ बजे हरैया खंड विकास के ग्राम पंचायत बेलकुंडा में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान लाटघाट-रौनापार मुख्य मार्ग पर बेलकुंडा बाजार में पीडब्ल्यूडी की पीएमजीवाई से नव निर्मित सड़क पर गड्ढा देखकर नाराज हो गए। अग्रिम आदेश तक भुगतान पर रोक लगाने के लिए कहा। डीएम ने ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन क्या है, इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह से पूछा, लेकिन बीडीओ नहीं बता सके। जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुए पढ़ने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में एडीओ पंचायत ओंकार नाथ मिश्र ने बता दिया। जिस पर डीएम ने एडीओ की प्रशंसा किए। ग्राम पंचायत में कूल 198 शौचालय का निर्माण हुआ है। जिसकी ्त्रिरयाशीलता की जांच एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार को सौंपते हुए कहा कि कमी पाए जाने पर बीडीओ, सचिव और प्रधान से वसूली की जाएगी। इस दौरान ग्राम सभा में व्यक्तिगत व सामुदायिक कंपोस्ट पीठ के ग्राम सभा में लाभार्थी का चयन हुआ है, लेकिन अभी तक लाभ नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त किया। ग्राम पंचायत का भ्रमण करने पर इंटरलॉकिंग कतवारू विश्वकर्मा के घर के सामने टूटी हुई मिलने पर डीएम ने गांव में तीन साल में मनरेगा के तहत हुए कार्य की जांच कर एसडीएम से रिपोर्ट मांगा। बेलकुंडा बाजार में सड़क पर नाबालिक बच्चे से कार्य कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। बाजार में किराना की दुकान पर पॉलिथीन के प्रयोग करने पर 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, सीओ, बीडीओ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)