आज़मगढ़ : डीपीआरओ पर गिरी सीडीओ की गाज

Youth India Times
By -
0



कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा, दो एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि, मचा हड़कंप
आज़मगढ़। आईजीआरएस और शिकायतों के निस्तारण के मामले में लापरवाही उजागर होने पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने गुरुवार को डीपीआरओ को चेतावनी पत्र जारी करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा है। जबकि समाज कल्याण अधिकारी सहित दो एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मुहम्मदपुर ब्लाक के बैराडीह उर्फ गंभीरपुर गांव निवासी सतीश आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने गांव में खड़ंजा लगाने की मांग किए थे। जिस पर सीएम दफ्तर से खड़ंजा लगाने का निर्देश हुआ था। बावजूद इसके गांव में अब तक खड़ंजा नहीं लग सका। इस मामले की शिकायत होने पर जांच की गई। जिसमें तात्कालीन एडीओ पंचायत मुहम्मदपुर मिथिलेश राय की लापरवाही उजागर हुई। इनके अलावा डीपीआरओ लालजी दूबे की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसी तरह से जनशिकायतों के निस्तारण में जहानागंज ब्लाक के एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा और जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल की भी घोर लापरवाही उजागर हुई। लापरवाह इन अधिकारियों में समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, एडीओ पंचायत मिथिलेश राय और सुभाष चंद्र शर्मा को सीडीओ ने प्रतिकुल प्रविष्टि जारी किया है। जबकि डीपीआरओ लालजी दूबे को चेतावनी पत्र जारी करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि यह लोग आईजीआरएस और जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरत हैं। जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)