आजमगढ़: मारपीट होते देख वृद्धा की थम गई सांस

Youth India Times
By -
0

मृतका के पुत्र ने विधवा भाभी पर लगाया आरोप
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बेची गई चारा मशीन के एवज में मिले पैसे की हिस्सेदारी को लेकर हो रही पारिवारिक मारपीट के दौरान बुधवार की रात 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका के पुत्र द्वारा अपनी विधवा भाभी व उसके मायके से आए लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन गांव में बुधवार की रात घटित हुई।
बताते हैं कि सराय त्रिलोचन ग्राम निवासी स्व० झिंगटू चौहान की विधवा 75 वर्षीय तिलेश्वरी देवी की हालत खराब चल रही थी। दवा-ईलाज के लिए बुजुर्ग महिला ने अपने पति द्वारा खरीदी गई चारा मशीन को बेच दिया। लालती देवी के तीन पुत्र सभी अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बुधवार को दिन में लालती देवी की विधवा बहू तिलेश्वरी देवी ने अपनी बुजुर्ग सास से बेची गई चारा मशीन के एवज में मिले पैसों से हिस्सा मांगा। इस बात का लालती के छोटे पुत्र मुन्ना ने विरोध किया तो उसका अपनी विधवा भाभी से विवाद हो गया। महिला के सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस लौट गई। इसके बाद तिलेश्वरी ने विवाद की जानकारी अपने मायके वालों को फोन पर दी। सूचना पाकर तिलेश्वरी के भाई रात में कुछ लोगों के साथ बहन के घर पहुंचे और परिवार वालों को गाली देना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में मुन्ना चौहान (38) पुत्र झिंगटू चौहान, विजय (17) पुत्र प्रभुनाथ चौहान, सुनीता देवी (35) पत्नी मुन्ना चौहान घायल हो गए। मारपीट होते देख वहां बीच-बचाव करने पहुंची बुजुर्ग महिला लालती अचानक गिर पड़ी और उसकी सांस थम गई। मौत की जानकारी पाकर गांव में हलचल मच गई। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां मृतका के परिवार वालों ने अपने रिश्तेदारों पर हमला करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाबत तरवां थानाप्रभारी रत्नेश कुमार दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतका के पुत्र ने घटना के बाबत थाने में नामजद तहरीर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)