आजमगढ़: बोलेरो ने मारी टक्कर, बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत, एक घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाना अंतर्गत बिंद्राबाजार मार्ग पर स्थित गौरा गांव के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ जाने से बाइक सवार निजी स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा संविदा विद्युत कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के नई ग्राम निवासी 24 वर्षीय अतुल कुमार दुबे पुत्र पुष्कर दुबे मेंहनगर कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट का कार्य करता था। शुक्रवार की रात क्षेत्र के गौरा ग्राम निवासी एवं बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन का कार्य करने वाला मुकेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव किसी कार्यवश अतुल के घर पहुंचा था। रात में अतुल मुकेश को अपनी बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था। देर रात करीब 11.30 बजे बाइक सवार दोनों युवक गौरा गांव स्थित भटहा पुरवा के समीप पहुंचे थे कि तभी बिंद्राबाजार से मेंहनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अतुल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था। घटना के संबंध में मृतक के चाचा धर्मेंद्र दुबे ने बोलेरो चालक मोहम्मद आलम पुत्र करीमुल्लाह निवासी ग्राम बीबीपुर थाना तरवां के विरुद्ध थाने में दुर्घटना मौत के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चालक सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)