आज़मगढ़: सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का मंत्रोच्चार के बीच हुआ उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

विकास कार्यों के दम पर आजमगढ़ में भाजपा की होगी जीत-यशवंत सिंह,एमएलसी
40 साल से सदर की जनता बेहाल है, इस बार चाहती है बदलाव-अखिलेश मिश्र ‘गुड्डू’
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधान सभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शहर के मुंडा स्थित उनके आवास पर शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन करने के बाद विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं, उसी विकास कार्य के बदौलत आजमगढ़ की सदर सीट पर दस मार्च को अखिलेश मिश्रा गुड्डू ही विधायक निर्वाचित होंगे। आजमगढ़ की सदर सीट पर चालीस साल से एक ही विधायक का कब्जा है, लेकिन विकास का एक भी काम नहीं हुआ। अबकी बार वह कब्जा खत्म होगा। आजमगढ़ से पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र एक विधायक भाजपा का जीता था, लेकिन हमारी सरकार ने आजमगढ़ के विकास में कोई भेद-भाव नहीं किया। देश और प्रदेश के साथ आजमगढ़ का भी भरपूर विकास भाजपा सरकार ने किया है। इस अवसर पर सदर विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि चालीस वर्ष से एक ही विधायक सदर विधानसभा में होने के बाद भी आजमगढ़ विकास के लिए तरसता रहा है। अभी बरसात के मौसम में शहर पानी में डूबा रहा । दो महीने लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। चालीस वर्ष से शहर में सीवर लाइन, नालों की उचित व्यवस्था न रहने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। सदर की जनता भी इस बार बदलाव करने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर रामधनी सिंह, धनश्याम पटेल, सहजानंद राय, चन्डेश्वर राय, डॉ भक्तवत्सल, अमित तिवारी, जयनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय, शिवनाथ सिंह, विनोद राय, देवेन्द्र सिंह, डा. दुर्गा प्रसाद अस्थाना, सचिदानंद सिंह, डा. श्याम नारायण सिंह, प्रेम नारायण पाण्डेय, जनार्दन सिंह गौतम, राकेश राय, सुधीर अग्रवाल, मनीष रत्न अग्रवाल, सूरज राय, पवन सिंह मुन्ना, सुक्खु राम भारती, ब्रजेश यादव, अजय सिंह, विवेक निषाद, विनोद उपाध्याय, हरिवंश मिश्रा, बबिता जसरासरिया, अमितलता सिंह समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)