आजमगढ़: टिकट न मिलने पर भाजपा के संस्थापक कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। कार्यकर्ता ताउम्र पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार्टियों के लिए जी जान लगाकर कार्य करता है किंतु जब चुनाव का समय आता है तो पार्टियां ऐसे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके धनबल वाले उम्मीदवारों को जिताऊं के नाम पर वरीयता दे देती हैं।
इसी का एक उदाहरण जनपद की 346 मुबारकपुर विधानसभा में देखने को मिला। इस सीट पर भाजपा की स्थापना काल से ही कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता के रूप में दुर्गविजय यादव की पहचान रही है इस दौरान पार्टी द्वारा उन्हें संगठन स्तर पर छोटी मोटी जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया, किंतु हर बार उनकी उपेक्षा होती रही। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके नाम की भी चर्चा थी कि उन्हें मुबारकपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाएगा किंतु ऐन मौके पर विधानसभा क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति और कांग्रेस पार्टी से आए अरविंद जायसवाल को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस निर्णय से पार्टी के लिए तन मन धन से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को काफी निराशा हुई। इस उपेक्षा से क्षुब्ध होकर संस्थापक कार्यकर्ता दुर्गविजय यादव ने टूटे हुए मनसे यह कहते हुए शनिवार को पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया कि ष्सबका साथ और सबका विकासष् नारा पूरी तरह खोखला है और यह केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का हथियार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)