मऊ: डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

Youth India Times
By -
0


कंट्रोल सिस्टम को जेल अधीक्षक के कमरे में लगवाने के निर्देश
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने वृहस्पतिवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न बैरको में जाकर बैरको की स्थिति का जायजा लिया, साथ ही कुछ कैदियों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया। बैरक परिसर में स्थित रसोईघर एवं अस्पताल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रसोई घर में बन रहे भोजन के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने रसोई घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं कैदियों को मेंन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित अस्पताल के डॉक्टर द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान जेल की बाहरी दीवारों के निकट स्थित कुछ पेड़ों को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसे तत्काल कटवाने के निर्देश दिए। जेल में बंद कैदियों के कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली। जेल में लगे विभिन्न सी0सी0टी0वी0 कैमरों के मॉनिटरिंग हेतु जेल अधीक्षक के कमरे में लगे एल0ई0डी0 एवं अन्य कमरे में कंट्रोल रूम होने की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कंट्रोल सिस्टम को जेल अधीक्षक के कमरे में लगवाने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)