मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह को भी सपा ने चुनावी अखाड़े से हटाया

Youth India Times
By -
0


नामांकन लेंगे वापस
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के बाद समाजवादी पार्टी ने उनके बड़े भाई सिबगतुल्लाह को मैदान से हटा दिया है। खबर है कि सिबगतुल्लाह आज अपना पर्चा वापस ले लेंगे। उनकी जगह उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू नामांकन करेंगे। इस बार मुख्तार अंसारी भी मऊ से खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। करीब तीन दशक बाद यह पहला मौका है जब मुख्तार प्रत्याशी नहीं होंगे। सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा ने मुख्तार की जगह उनके बेटे अब्बास अंसारी को टिकट दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है। राजनीतिक दल और नेता अब तीसरे चरण के प्रचार में अपनी ताकत झोंक रहे हैं लेकिन इस बीच पूर्वांचल में भी चुनावी माहौल पूरी रंग में आ गया है। यहां छठवें और सातवें चरण में मतदान होना है। गुरुवार को गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट पर अचानक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। खबर आई कि यहां से सपा के टिकट पर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की जगह पर अब उनके बेटे शोएब अंसारी मन्नू दावेदारी करेंगे। सिबगतुल्लाह आज अपना पर्चा वापस ले लेंगे। शोएब 12 बजे नामांकन कर सकते हैं। शोएब अंसारी मन्नू भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस राजनीतिक फेरबदल की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मन्नू अंसारी को नामांकन की स्वीकृति दे दी है। अंतिम दिन गुरुवार को दिन में 12 बजे मुहम्मदाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में शोएब उर्फ मन्नू अंसारी नामांकन करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)