पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के सामने भिड़े सपा कार्यकर्ता, हुई फायरिंग

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा की मौजूदगी में बुधवार को सपा चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग भी हो गई। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से मामले को शांत किया गया।
मथुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार देवेंद्र अग्रवाल का प्रचार करने के लिए बुधवार को पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा कृष्णा नगर स्थित चुनाव कार्यालय पर आए हुए थे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान भोजन में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे़ चलने लगे, यहां तक कि हवाई फायरिंग की आवाज गूंजने लगीं।
चुनाव कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष लोकमणि कांत जादौन, पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद, महिला जिलाध्यक्ष साधना शर्मा, गुड्डू खान, मुन्ना मलिक, अरुण दीक्षित, रवि यादव और खुद पार्टी उम्मीदवार देवेंद्र अग्रवाल ने किसी तरह मामला संभाला।
जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन का कहना है कि कुछ बाहरी लोग शराब के नशे में आ गए थे और भोजन के दौरान उन्होंने उपद्रव की कोशिश की। लेकिन, किसी प्रकार की मारपीट, फायरिंग की घटना नहीं हुई है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि सूचना पर चौकी प्रभारी योगेश नागर को भेजा गया था। वहां पर फायरिंग या उपद्रव की किसी ने शिकायत नहीं की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)