आजमगढ़: लवजेहाद से पीड़ित ने एसपी आफिस पर दिया धरना, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

कहा पत्नी को अगवा कर कराया गया धर्मपरिवर्तन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सम्बन्ध तोड़कर परिवार से अलग हुई महिला के देवर ने उसे अपनी पत्नी बताते हुए मामले को लवजेहाद से जोड़कर महिला को कैद से मुक्ति दिलाने के लिए मंगलवार को एसपी कार्यालय के समीप धरने पर बैठ गया है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में सिधारी थाने का चक्कर लगाते थक गया तो मजबूर होकर न्याय के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ा है। वहीं इस बात की जानकारी होने पर सिधारी पुलिस युवक को एसपी कार्यालय से उठा कर ले गयी। इसके बाद पुलिस ने युवक द्वारा पत्नी बतायी जा रही महिला को भी थाने बुला लिया। पुलिस के समक्ष पहुंची महिला ने जब राज खोला तो सारा मामला उल्टा नजर आने लगा। पुलिस मामले को सुलझाने मे जुटी है। अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले पीड़ित उत्तम तिवारी का कहना है कि वह सिधारी थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। जीविकोपार्जन हेतु वह बेलईसा क्षेत्र में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में सामान ढोने के लिए रिक्शा ट्राली चलाता है। करीब 10 दिन पूर्व उसकी पत्नी को दूसरे वर्ग का युवक नरौली क्षेत्र से बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। घटना के समय पीड़ित के बच्चे अपने ननिहाल में थे। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी को भगाने वाला युवक उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे कैद किया हुआ है। इसकी शिकायत दर्ज कराने वह सिधारी थाने पहुंचा तो उसे टरकाया जाता रहा। कई दिनों तक थाने का चक्कर काटते परेशान होकर जब वह थानाध्यक्ष से मिलने की कोशिश किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए थाने से भगा दिया गया। मजबूर होकर पीड़ित युवक मंगलवार को एसपी कार्यालय के समीप न्याय की आस में धरने पर बैठ गया। पूरी रात उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बने फरियादी कक्ष में गुजारा। बुधवार की सुबह जब यह जानकारी मीडिया के लोगों को हुई तो सारा मामला उजागर हुआ। दूसरे दिन बुधवार को भी वह एसपी आफिस के ईर्द गिर्द भ्रमण करता रहा। सूचना पाकर सिधारी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोप लगाने वाले युवक को थाने लाई। पुलिस ने इस मामले मे शामिल महिला को भी थाने बुला लिया। थाने मे युवक और महिला के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। पुलिस अब इस अनसुलझे रहस्य को सुलझाने में जुटी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)