मऊ: जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण अभियान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। देशी शराब की दुकानों में हो रही मिलावटो एवं अवैध शराब के कारोबार की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। इसीक्रम में बुधवार जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले एवं आबकारी विभाग की टीमों के साथ देशी शराब की दुकानों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलीपुर कहिनौर एवं मुख्यालय स्थित सहादतपुरा के देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शराब की बोतलों पर लगे क्यू0आर0 कोड के माध्यम से शराब की जांच की गई, साथ ही स्टॉक रजिस्टर से गोदाम में रखे स्टाको का मिलान भी किया। इन दुकानों पर तैनात सेल्समैनो के पहचान पत्रों की भी जांच की गई। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों से जिलाधिकारी ने बोतलों पर अंकित मूल्य से ज्यादा बेचने एवं किसी भी तरह की कोई मिलावट होने के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इन दुकानों पर किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई। जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया कि कहीं पर मिलावटी एवं अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिली तो ऐसे लोगों के खिलाफ एन0एस0ए0 एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला आबकारी अधिकारी जे0जे0 प्रसाद एवं आबकारी विभाग की जांच टीम भी साथ रही।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)