आज़मगढ़ : जयंती समारोह पर रोक लगाने से दलितों में आक्रोश

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जहानागंज पुलिस द्वारा आगामी 16 फरवरी को क्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्रामसभा में आयोजित होने वाले रविदास जयंती समारोह पर रोक लगा देने से वर्ग विशेष में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि मुस्तफाबाद ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक स्थल पर डा० भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है। उक्त स्थान पर क्षेत्र के दलित समाज द्वारा रविदास जयंती व अंबेडकर जयंती के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी वहां रविदास जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए कई दिनों से वहां साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था। शनिवार को उक्त स्थान पर अचानक जहानागंज थानाप्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और साफ-सफाई कार्य में जुटे लोगों को बुलाकर कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद आयोजन समिति के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पिछले डेढ़ दशक से उक्त स्थान पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दलित समाज द्वारा निकाली गई झांकियां एकत्र होती हैं और बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जयंती समारोह पर पुलिस द्वारा रोक लगाए जाने से क्षेत्र के दलित वर्ग में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)