आजमगढ़ : अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0



कब्जे से असलहे, चोरी के सामान व औजार बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के समतानगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो अवैध असलहों के साथ ही दुकान से चुराए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान व चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के समतानगर नगर निवासी सलीम अहमद पुत्र शमीम अहमद अपने घर के बाहरी हिस्से में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान करते हैं। बीते 10 फरवरी की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर लाखों कीमत के सामान समेट ले गए। इस मामले में शनिवार को व्यवसायी ने मुकामी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए चोरों को चिन्हित कर लिया। जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव व उनकी टीम द्वारा रविवार को घटना में शामिल अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र स्व० रामचरन साहनी व रवि पुत्र नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मड़या थाना शहर कोतवाली व आयुष पुत्र कल्पू कन्नौजिया निवासी गौरीशंकर नगर कस्बा अजमतगढ़ थाना जीयनपुर बताए गए हैं। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अदद एलईडी टीवी, तीन सिलाई मशीन, 530 रुपए, यूबीआई का बैंक चेक के साथ ही चोरी में प्रयुक्त औजार, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार चोरों के इस अंतर्जनपदीय गिरोह का मुखिया राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू है, जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल दो दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)