आजमगढ़: चोरी के जेवर व नकदी के साथ तीन महिलाएं पकड़ी गईं

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आटोरिक्शा में सवार परिवार के साथ रहे बैग से जेवर व नकदी चुराने वाली तीन महिलाएं शनिवार की सुबह बिलरियागंज कस्बे के नए चौक पर पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। उनके कब्जे से पुलिस ने स्वर्ण एवं चांदी निर्मित जेवर तथा 45 हजार 300 रुपए बरामद किए गए हैं।
बताते हैं कि बिलरियागंज क्षेत्र के ककरहीं दुलार ग्राम निवासी संतोष पुत्र पतिराम शर्मा घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी संजू के साथ बीते 15 फरवरी को बिलरियागंज कस्बे से आटो रिक्शा में सवार होकर घर जा रहे थे। यात्रा के दौरान आटो में सवार तीन महिलाओं ने शर्मा परिवार के साथ रहे बैग को उड़ा दिया जिसमें जेवर और रुपए रखे हुए थे। पीड़ित पक्ष ने 17 फरवरी को मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। शनिवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसओ बिलरियागंज को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बे के पुराने चौक पर स्थित वाहन स्टैंड के पास चोर प्रतीत हो रही तीन संदिग्ध महिलाएं उधर से गुजर रही महिलाओं पर नजर गड़ाए हुए हैं। पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद शाल ओढ़े तीन महिलाओं को महिला आरक्षियों की मदद से काबू में कर लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं को थाने लाया गया। इसके बाद जेवर और नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़ित पक्ष को थाने पर बुलाया गया। सूचना पाकर संतोष शर्मा अपनी पत्नी संजू के साथ थाने पहुंचे और दंपती ने वहां मौजूद महिलाओं को देखते ही पहचान लिया। पकड़ी गई महिलाओं की महिला आरक्षियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से सोने और चांदी के जेवर तथा 45300 रुपए बरामद किए गए। पकड़ी गई महिलाओं में उर्मिला पत्नी लल्लू ग्राम शमसुद्दीनपुर व अनारा देवी पत्नी पन्ने उर्फ हरिहर ग्राम झलियहवां चिन्ही रामपुर थाना क्षेत्र सरपतहां जिला जौनपुर तथा सीमा पत्नी सुभाष ग्राम कोलमोदीपुर (परशुरामपुर) थाना क्षेत्र महराजगंज की रहने वाली बताई गई हैं। थाने में कड़ाई से पूछे करने पर पकड़ी गयी महिलाओं ने बताया कि हम लोग घुमकर आटोरिक्शा में बैठ जाती हैं। उसमें बैठे हुए सवारियों के बैगों की चौन को नुकीली कील से खोलकर उसमें से रखा सामान चोरी कर लेती हैं। फिर सफाई से बैग का चौन बन्द कर देती हैं जिससे किसी को पता भी नहीं चलता। चोरी के सामानों को बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)