आजमगढ़ : जिले में जहरीली शराब ने मचाया मौत का तांडव

Youth India Times
By -
0



प्रशासन ने तीन मौतों की पुष्टि की, दर्जनों बीमार
सरकारी दुकान से जहरीली शराब की बिक्री की बात आई सामने
प्रशासन में हड़कंप अधिकारी पहुंचे मौके पर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं के बीच दावत पार्टी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किए गए। चुनाव के दौरान बढ़ती शराब की खपत पर भी प्रशासन की नजर थी लेकिन जिले के अहरौला क्षेत्र में चिराग तले अंधेरा जैसी बात सामने आ गई। अहरौला के माहुल कस्बे में सरकारी मदिरा दुकान से रविवार को आपूर्ति की गई जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाना शुरू किया तो सोमवार की दोपहर तक मृतकों और बीमारों की संख्या में जारी वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। जहरीली शराब से मौतों की खबर से प्रशासन में हड़़कंप मचा हुआ है। तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम पर नजर गड़ाए हुए हैं। प्रशासन ने अबतक तीन लोगों की मौत और दर्जन भर लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबारी-अहरौला मार्ग अवरुद्ध कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतकों के परिजनों के सरकारी मदद की मांग पर अड़े हुए हैं। इस घटना से माहुल कस्बा और आसपास के इलाकों में हलचल मची हुई है।
बताते हैं कि माहुल कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार को शराब खरीद उसका सेवन कर घर पहुंचे लोगों की हालत रात में अचानक बिगड़ने लगी। मदिरापान करने वालों को खून की उल्टी और तेज सिरदर्द की शिकायत के साथ आंखों से दिखाई न देने की शिकायत पर हड़़कंप मच गया। बीमारों को आनन फानन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराने का सिलसिला शुरू हो गया जो पूरी रात जारी रहा। सोमवार की सुबह जहरीली शराब से मौत का तांडव शुरू हुआ और देखते ही देखते कई लोग असमय मौत के मुंह में समा गए। शराब से मौतों की जानकारी के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने अबतक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में माहुल नगर पंचायत के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड निवासी 65 वर्षीय रामकरन बिंद पुत्र लौटन, 45 वर्षीय छब्बू सोनकर पुत्र हुन्ना सोनकर तथा 35 वर्षीय फेंकू पुत्र दीपचंद बताए गए हैं। इस घटना से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं आक्रोशित लोगों ने अहरौला-अंबारी मार्ग को जाम कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं मृतकों व बीमारों के परिजनों को सरकार से आर्थिक मदद दिए जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। उधर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)