आजमगढ़: हमारे देश के युवा ही हमारे देश के भविष्य-योगेन्द्र

Youth India Times
By -
0

विनायक पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केंद्र की ओर से मतदाता जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। रानी की सराय ब्लाक के फरिहां स्थित विनायक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक मुस्तनीर फराही ने युवाओं से कहा कि भारत के संविधान निर्माता द्वारा सभी लोगों को मतदान का अधिकार दिया गया है। ऐसे में जो लोग भी वोटर बन चुके हैं वह मतदान जरूर करें।
प्रधनाचार्य योगेंद्र पांडेय ने कहा कि हमारे देश के युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं। उन्हें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करना होगा। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा ऊर्जावान होकर आगे बढ़ें। इस मौके पर सीपी सिंह, रामअवतार सनेही, किरन, सूर्या, भोला मिश्रा, उमाकांत यादव, मनोज, विजेंद्र मौर्या, रवि गुप्ता, अमरीश मिश्रा, बृजेश गुप्ता, सर्वेश, अरविद मास्टर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम व आभार ज्ञापन अस्मिता ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)