आजमगढ़ : पोखरे में उतराया मिला नवविवाहिता का शव

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमोहन गांव के पास टड़ियां मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क के किनारे स्थित पोखरे में 25 वर्षीय विवाहिता का शव देख इलाके में हलचल मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी रूम भेज दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में कयासों का दौर जारी है।
रविवार की सुबह सरायमोहन गांव के लोग दैनिक क्रिया हेतु पोखरे की ओर गए और वहां पानी में उतराया महिला का शव देख दंग रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की जानकारी के बाद आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बरदह धर्मेंद्र सिंह व ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह वहां पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतका के शरीर पर नीले रंग की साड़ी व काले रंग की जैकेट के साथ ही शरीर पर आभूषण भी मौजूद थे। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले। मृतका की पहचान के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसओ बरदह धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि कहीं दूर से लाकर शव को यहां फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। मृतका की शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी रूम में रखकर 72 घंटों तक इंतजार किया जाएगा इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)