आजमगढ़: कई अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज

Youth India Times
By -
0


24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा, सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश
निर्वाचन कार्य में लगे डेढ़ दर्जन एसएसटी, एफएससी व एसटी टीम प्रभारी मिले अनुपस्थित
आजमगढ़। निर्वाचन कार्य में को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों, अधिकारियों की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी ने फोन द्वारा सत्यापन कराया जिसमें डेढ़ दर्जन कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसपर डीएम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जहां 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा वहीं सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कंट्रोल रूम के फोन द्वारा एसएसटी, एफएसटी टीमों का सत्यापन करने के लिए टीम प्रभारियों को फोन करवाया जिसमें टीम प्रभारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया और वह अनुपस्थित पाए गए इससे नाराज होकर जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिन प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है उनमें आजमगढ़ सदर, निजामाबाद, मुबारकपुर, लालगंज, मेंहनगर, फूलपुर-पवई के एसएसटी प्रभारी व एफएसटी टीम के आजमगढ़ सदर, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, निजामाबाद, लालगंज एवं मेंहनगर के टीम प्रभारी शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)