आज़मगढ़: सेफ्टी ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षित किये गयें चालक

Youth India Times
By -
0

स्पीड ट्रेवल्स के कैम्प में नोएडा के मास्टर ट्रेनर ने चारपहिया चालकों को प्रशिक्षित किया
आजमगढ़। शहर के एसकेपी इण्टर कालेज मैदान मंे सेफ्टी ड्राइविंग के लिए चालको को दिया गया प्रशिक्षण। बतादे कि शहर के स्पीड ट्रेवेल्स के मालिक विवेक अग्रवाल जनवरी माह में हर वर्ष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर ड्राइवरो को सेफ्टी ड्राइविंग की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें नोयडा से आये मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने उपस्थित चार पहिया वाहन चालको को जागरूक करते हुए उन्हें सेफ्टी ड्राइविंग के तरीके को बताया। उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा मुश्किल ठंड के मौसम में वाहन चलाना होता है, क्योकि धूंध में अक्सर दुर्घटना होने का खतरा रहता है। उन्होने चालको से कहा कि जब भी वाहन चलाये सीट बेल्ट जरूर लगाये क्यो कि वाहन में हमारी सेफ्टी के लिए ही सीट बेल्ट लगा रहता है। साथ ही नशे की हालत में वाहन को न चलाये, अत्यअधिक तेज गति से वाहन न चलाये, छोटी छोटी सावधानियो को अपनाकर हम अपने आपको और वाहन में सवार सवारियो को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचा सकते है। इस दौरान उन्होने वाहन के इंजन में आ रही छोटी मोटी दिक्कतो को स्वंय कैसे ठीक कर सकते है। इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)