आजमगढ़: कोरोना ने ली महिला की जान

Youth India Times
By -
0

तीसरी लहर की पहली मौत, जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 69
आजमगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पाजिटिव 50 वर्षीय महिला ने रविवार की रात 10 बजे दम तोड़ दिया। जनपद में तीसरी लहर की यह पहली मौत है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर निवासी महिला को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर वह शनिवार की दोपहर ओपीडी में दिखाने पहुंची थीं। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे होल्डिंग एरिया में भर्ती कर कोरोना की जांच कराई। रात में रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे आइसीयू में भर्ती कर कराया गया। इलाज के दौरान रविवार की रात महिला ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि शुक्रवार को 1306 लोगों के सैंपल की जांच में सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी सहित 17, शनिवार को 6,999 जांच में 16 नए संक्रमित पाये गये थे। रविवार को भी 3287 लोगोें के सैपल की जांच में 16 और नए संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है। सभी मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेज दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)