आजमगढ़: मासूम की हत्या में वांछित आरोपी धराया

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पवई थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव में दबिश देकर चार वर्षीय मासूम बालक की हत्या में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पवई क्षेत्र के सहदुल्लापुर निवासी अब्दुल मन्नान पुत्र मजनू शाह का चार वर्षीय नाती ( पुत्री का पुत्र) मोहम्मद अकदश विगत सात अक्टूबर को ननिहाल में खेलते समय अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बालक का पता नहीं चला तो उसके नाना ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन लापता बालक का शव गांव में स्थित नलकूप के समीप मिला। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या व साजिश की धारा 302 व 201की वृद्धि कर घटना की जांच में जुट गई। विवेचना के दौरान उसी गांव के एखलाक अहमद उर्फ जोखू पुत्र स्व० इजहार तथा उसके तीन पुत्र समद, फैसल और अनवार के नाम प्रकाश में आए। सटीक तथ्य मिलने पर पुलिस ने रविवार की सुबह आरोपियों के घर दबिश देकर घर पर मिले एखलाक अहमद जोखू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपी एखलाक अहमद ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृत बालक के नाना अब्दुल मन्नान हमारे साले हैं। उनकी संतान के रूप में उनकी इकलौती पुत्री है जो पुत्र के साथ मायके में रहती है। अब्दुल मन्नान अपनी संपत्ति बेटी को देने की इच्छा जाहिर किए थे जबकि उनकी संपत्ति पर हमारे परिवार की नजर गड़ी थी। संपत्ति के लालच में फंसकर हमने अपने बेटों के साथ नाती के हत्या की साजिश रची और मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)