आजमगढ़: मेसर्स सांडियाल एग्रो इंडस्ट्रीज शिकहुला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

गन्ना खरीद में धोखाधड़ी करने का मामला
रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़/अतरौलिया। बुढ़नपुर गन्ना समिति के सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा धारा 417, 418, 420, 120बी के तहत मेसर्स सांडियाल एग्रो इंडस्ट्रीज शिकहुला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि गन्ना क्रय केंद्र शिकहुला के नजदीक में संचालित मेसर्स सांडियाल एग्रो इंडस्ट्रीज के द्वारा संचालित क्रेशर पर एक ट्रक गन्ने की लोडिंग की जा रही थी जिसका नंबर यूपी 50 4650 था जिसकी सूचना पर अशोक कुमार वर्मा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, अनिल कुमार अवस्थी सचिव समिति बुढ़नपुर द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो उक्त ट्रक का नंबर क्रय केंद्र रानीपुर मऊ का निकला, जिसका वाहन स्वामी उदय भान सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीपत सिंह गन्ना परिवहन करता है। इस ट्रक से चीनी मिल में गन्ने की ढुलाई की जा रही थी। जो ठेकेदार राजेंद्र यादव पुत्र अनूप यादव ग्राम दौलसेपुर जिला मऊ के नाम से है। यह ट्रक सठियांव चीनी मिल में अनुबंधित है। इस ट्रक पर फर्म के अंदर संचालित क्रेशर से गन्ना लोड की जा रही थी। जब अधिकारियों द्वारा क्रेशर के मालिक आदित्य तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस गन्ने को हमने खरीदा है आप से क्या मतलब। उपरोक्त गन्ना किसानों से काफी कम मूल्य पर खरीद कर क्रेशर के उपयोग में लेने के लिए खरीदी गई थी जिस गन्ने की लोडिंग कराई जा रही थी।
बताते चलें कि स्थानीय किसानों को बहला-फुसलाकर कम दामों पर उनकी गन्ना खरीदी जाती है जिससे चीनी मिल के किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस प्रकार के कृत्य से मेसर्स सांडियाल एग्रो इंडस्ट्रीज शिकहुला आजमगढ़ एवं गन्ना परिवहन कर्ता राजेंद्र यादव की आपसी सांठगांठ से क्रेशर की आड़ में एक अवैध गन्ने की खरीद की जा रही है एवं कृषको का शोषण करते हुए ठगी का कार्य किया जा रहा है तथा ट्रक मालिक के द्वारा चीनी मिल के साथ धोखाधड़ी का आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में फर्म के मालिक आदित्य तिवारी निवासी शिकहूला, गन्ना परिवहन कर्ता राजेंद्र यादव के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मौके पर चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ विनय प्रताप सिंह, ईडीपी हेड नरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रमेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)