आज़मगढ़ : फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर बैंक खातों से रुपया उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


अपराधियों के कब्जे से फिंगरप्रिंट बनाने के उपकरण, बाइक व नकदी भी बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जिले में तैनात साइबर थाना व स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से ग्राहक सेवा केंद्रों पर पहुंचकर स्पाई कैमरे से उपभोक्ताओं के अंगूठे का छाप लेकर उसकी बायोमैट्रिक क्लोनिंग के जरिए एईपीएस के माध्यम से बैंक खातों से लाखों रुपये निकालने वाले दो साइबर अपराधियों को रविवार को शहर से सटे उकरौड़ा गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से बने हुए क्लोन फिंगर प्रिंट और फिंगर प्रिंट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
बताते हैं कि रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर ग्राम निवासी मनोज कुमार सोनकर ने बीते वर्ष 23 नवंबर को साइबर क्राइम थाने में लिखित सूचना दिया कि उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से फर्जी अंगूठा लगाकर एक लाख 77 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद में बढ़ते साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं पूर्व में घटित घटनाओं के पर्दाफाश तथा गिरफ्तारी हेतु साइबर थानाप्रभारी एवं स्वात टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस मामले में लखनऊ में स्थित साइबर क्राइम मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की मदद ली गई। इस प्रकरण में लगाई गई टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पूर्व में हुई घटनाओं कि अभिसूचना संकलित कर कार्यवाही शुरू कर दी गई। इसी क्रम में साइबर थाना प्रभारी अनिल सिंह को रविवार की सुबह जरिए मुखबीर सूचना मिली की पीड़ित मनोज कुमार सोनकर के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मोबाइल फोन नंबर से संबंधित अभियुक्त अपने साथी के साथ उतरौला गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मौजूद है साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल सक्रिय हुई टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद बुलेट बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाने से संबंधित तमाम उपकरण तथा 13400 रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए साइबर अपराधियों में मनोज सरोज पुत्र सवधू सरोज तथा उमेश सरोज पुत्र चंद्रदेव सरोज बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने जनपद के अलावा मऊ व गाजीपुर जिले में घूम कर 50 लोगों से अधिक लोगों का क्लोन फिंगर प्रिंट तैयार कर लगभग 12 लाख रुपए उनके खाते से उड़ा देने का जुर्म कुबूल किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)