आजमगढ़: सजायाफ्ता कैदी की अस्पताल में मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अधेड़ कैदी की हालत चार-पांच दिन पूर्व बिगड़ी और उसे बीएचयू से लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन सजायाफ्ता कैदी ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा ग्राम निवासी 50 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव पुत्र रामप्यारे श्रीवास्तव हत्या के मामले में पिछले 11 वर्षों से जिला कारागार में निरुद्ध थे। अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बताते हैं कि चार दिन पूर्व उन्हें अचानक उल्टी हुई और वह अचेत हो गए। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ न होने पर बीमार कैदी को अचेत अवस्था में वाराणसी स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचाराधीन सजायाफ्ता कैदी ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतक की पत्नी अपनी तीन पुत्रियों व एक पुत्र के साथ किसी रिश्तेदार के घर जीवन गुजारने को मजबूर है। कारण की मृत कैदी की संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं बचा था। उसका पुश्तैनी आवास भी जर्जर होने के कारण जमींदोज हो चुका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)