6 साल के बेटे ने प्रथम पुण्यतिथि पर अजीत सिंह को अर्पित की श्रद्धाजंलि
By -Youth India Times
Thursday, January 06, 2022
0
लखनऊ में विगत वर्ष 6 जनवरी को कठौता चौराहे पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके गांव देवसीपुर में जनपद के अतिरिक्त बाहर के जनपदों के कई दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा नमन किया। अजीत सिंह की लखनऊ में विगत वर्ष 6 जनवरी को कठौता चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वृहस्पतिवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर देवसीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया अजीत सिंह के 6 साल के पुत्र युवान सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा उन्हें नमन किया। इस दौरान उनकी अजीत सिंह की पत्नी ब्लाक प्रमुख रानू सिंह की आंखें नम हो गई और उन्होंने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया। बाद में वहां मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर अजीत सिंह को याद किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा विधायक वंदना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, डॉ राकेश राय, बजरंगी सिंह बज्जू, डॉ उमेश सरोज, भाजपा नेता आनंद चौधरी, छोटू प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश यादव, पंकज पासवान, के अतिरिक्त दूरदराज के जनपदों से आए उनके शुभचिंतकों और मित्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।